क्रिकेटर ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल
क्रिकेटर ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल
इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए हैं.
हादसा इतना बड़ा था कि उनकी कार धूं-धूं कर पूरी तरह से जल चुकी है.
स्थानीय लोगों ने हादसे को देखते हुए फौरन पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.
इस एक्सीडेंट में पंत को काफी ज्यादा चोटें आई हैं.
बताया जा रहा है हादसा उस वक्त हुआ जब क्रिकेटर रुड़की अपने घर लौट रहे थे.
पंत की कार डिवाइडर से बुरी तरह जा टकराई जिसके बाद ये हादसा हो गया.
हादसे में गंभीर रूप से घायल विकेटकीपर पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है.
अस्पताल की कुछ तस्वीरे भी सामने आई है जिनमें देखा जा सकता है कि उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में काफी गंभीर चोटें आई हैं.
डॉक्टरों के मुताबिक उनके पैर में ज्यादा चोट आई है जिसके कारण उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी.
उनकी हालत देखते हुए उन्हे देहरादून के मैक्स अस्पताल में रेफर किया गया है.
ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट होने के बाद उससे संबंधित कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जानकारी के मुताबिक, पंत को माथे और पैर में काफी चोट आई है.
25 साल के ऋषभ पंत इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर है.
मां के बेहद करीब थे PM Modi...
Read More