मां के बेहद करीब थे PM Modi, जानें कब-कब अचानक उनसे मिलने पहुंचे

PM Modi की मां हीरा बेन का शुक्रवार यानी आज सुबह निधन हो गया.

हीरा बेन ने 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

इस दुखद घटना की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी, उन्होंने ट्वीट के जरिए सभी को इसकी जानकारी दी है.

पीएम की मां हीरा बेन का अहमदाबाद के अस्पताल में इलाज चल रहा था.

बता दें कि पीएम मोदी अपने कार्यकाल के दौरान कई बार अपनी मां से मिलने पहुंचे हैं.

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोट डालने से पहले गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की थी.

लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद भी मां-बेटे की मुलाकात हुई थी.

जब लोकसभा के लिए 23 अप्रैल 2019 को मतदान होना था तो उस दिन मोदी मां हीराबेन से मिलने पहुंचे.

इस दौरान पीएम मोदी समय निकालकर अपनी मां हीराबेन से मिलने रायसन गांव भी गए थे.

इससे पहले 2017 में जब गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की छठी बार सरकार बनी थी, इस दौरान भी पीएम मोदी ने पहले अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की थी.

2014 के चुनाव में भी वह वोट डालने से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे .

पीएम मोदी 2014 में वडोदरा से लोकसभा चुनाव लड़े थे.

 2014 लोकसभा चुनाव के बाद दिल्ली आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया था.

कौन हैं अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट...