जानें निमोनिया के कारण और लक्षण
मौसम बदलने के साथ बच्चों यहां तक की बड़ों को भी निमोनिया के खतरे से खुद को बचाकर रखना चाहिए.
निमोनिया फेफड़ों को प्रभावित करने वाली एक गंभीर बीमारी है.
इससे पीड़ित होने पर फेफड़ों में पानी भर जाता है और उसमें सूजन आ जाती है.
यह बीमारी एक या दोनों फेफड़ों में हो सकती है.
निमोनिया होने पर फेफड़ों में मौजूद में हवा की थैली में मवाद भर जाता है.
समय पर इस बीमारी का उपचार नहीं करने पर मरीज की मौत तक भी हो सकती है.
आइए जानते हैं आखिर क्या होता है निमोनिया, इसके कारण और लक्षण के बारे में.
निमोनिया फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है.
इसके मुख्य कारण हैं जीवाणु या विषाणु संक्रमण हालांकि, यह बैक्टीरिया, वायरस और पैरासाइट्स के कारण भी हो सकता है.
इसके अलावा, निमोनिया सूक्ष्म जीव, कुछ खास तरह की दवाओं के सेवन और अन्य रोगों के संक्रमण के कारण भी हो सकता है.
निमोनिया की मुख्य वजहों में वायरस, बैक्टीरिया और फंगस शामिल हैं.
Pneumonia के लक्षण
खांसी होना
कमजोरी होना
थकान महसूस करना
खांसी के साथ बलगम का आना
बुखार लगना
बेचैनी महसूस करना
भूख में कमी आना
पसीना और कपकपी होना
सांस लेने में कठिनाई होना
निमोनियो होने पर सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें, दवाएं एवं जांच करवाएं.
सर्दियों में खजूर खाना चाहिए या नहीं...
Read More