पनीर टिक्‍का काठी रोल रेसिपी

आज हम आपको पनीर टिक्का काठी रोल बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं.

पनीर- 1 कप कटे टमाटर – आधा कप कटी शिमला मिर्च – आधा कप तेल – 1 चम्‍मच मैरीनेट करने के लिए फेंटा दही – आधा कप लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्‍मच हल्‍दी पाउडर – आधा चम्‍मच अदरक पेस्‍ट – आधा चम्‍मच

सामग्री

बेसन – 1 चम्‍मच चाट मसाला – आधा चम्‍मच कसूरी मेथी – आधा चम्‍मच गरम मसाला – आधा चम्‍मच नमक – स्‍वादानुसार चपाती के लिए गेहूं का आटा – 1 कप दूध – 1 कप नमक – स्‍वादानुसार

बनाने की विधि

सबसे पहले पनीर और टमाटर को मैरीनेट की सामग्री में डालकर मिलाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें.

नॉनस्टिक पैन में तेल गर्म करें और शिमला मिर्च को दो मिनट तक भूनें.

अब इसमें पनीर का मिश्रण डालें और तेज आंच पर चार से पांच मिनट तक भूनें.

चपाती बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर गूंथें.

 इससे 9 चपाती बेलें और तवे पर दोनों साइड से हल्‍का-हल्‍का सेंकें.

अब पनीर टिक्‍का को 9 बराबर भागों में बांट लें.

इसके बाद हर चपाती पर पनीर टिक्‍का फैलाएं और चपाती को रोल कर लें.

सर्व करने से पहले तवे पर पनीर रोल को पकाएं और बीच से काटकर सर्व करें.

आपका पनीर टिक्का काठी रोल बनकर तैयार है.

अब इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को खिलाएं.

सर्दियों में ऐसे बनाएं गाजर का हलवा...