महागौरी पूजन के साथ ही नवरात्रि के आठवें दिन ऐसा है मां का स्वरूप
शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन देवी भगवती के 8वें रूप महागौरी की पूजा की जा रही है
शास्त्रों के अनुसार मां महागौरी का रंग अंत्यत गोरा है
इनकी चार भुजाएं हैं और मां बैल की सवारी करती हैं
मां का स्वभाव शांत है, ये सदैव अपने भक्तों की रक्षा करतीं हैं
देवी भागवत पुराण में बताया गया है कि मां के 9 रूपों और 10 महाविद्या सभी आदिशक्ति के अंश और स्वरूप हैं
महादेव के साथ उनकी अर्धांगिनी के रूप में महागौरी हमेशा विराजमान रहती हैं
मां दुर्गा के इस स्वरूप की पूजा करने से सोमचक्र जाग्रत होता है
सांसारिक रूप में इनका स्वरूप बहुत ही उज्ज्वल कोमल, श्वेत वर्ण और श्वेत वस्त्रधारी है
मां का दाहिना हाथ अभयमुद्रा लिए हुए हैं
और नीचे वाले हाथ में शक्ति का प्रतीक त्रिशूल है
वहीं बायें वाले हाथ में शिव का प्रतीक डमरू और नीचे वाला हाथ भी भक्तों को अभय दे रहा है
मां के हाथ डमरू होने के कारण इनको शिवा भी कहा जाता है
इनकी पूजा करने मात्र सभी व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं
नवरात्रि के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें...
Read More