कन्या पूजन में उपहार में दे ये चीजें, मां देवी होंगी प्रसन्न...

नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है

वहीं, महाअष्टमी और महानवमी के दिन कन्याओं की पूजा की जाती है

देवी मां को प्रसन्न करने के लिए छोटी-छोटी कन्याओं की पूजा की जाती है

कन्याओं  को उपहार में इन चीजों को देने से माता रानी भी प्रसन्न हो जाती हैं

कन्याओं का पूजन करने के साथ उन्हें लाल वस्त्र उपहार स्वरूप देना चाहिए

माता रानी को लाल वस्त्र बेहद प्रिय है

अगर आप लाल वस्त्र देने में असमर्थ हैं तो लाल रंग की चुनरी ही हर कंचक को ओढ़ाएं

कन्याओं को भोजन कराने के बाद एक फल जरूर दें

केला और नारियल को सबसे शुभ फल माना गया है

प्रसाद स्वरूप कन्याओं को किसी एक तरह का मिष्ठान्न जरूर खिलाना चाहिए

सूजी का हलवा या आटे का हलवा माता रानी को भोग लगाने के बाद कन्याओं को दे सकती हैं

नवरात्रि में कन्या भोज के बाद सारी कन्याओं को उपहार में श्रृंगार की सामग्री देनी चाहिए

कन्याओं को भोज कराने के बाद विदाई में चावल देना चाहिए

क्यों नवरात्रि में प्याज-लहसुन खाने की है मनाही? जानने के लिए यहां क्लिक करें...