भारत अपने स्ट्रीट फूड के लिए अनोखा है.

फूड फेस्टिवल का आयोजन पूरे देश में होता है.

भारत अपने स्ट्रीट फूड के लिए अनोखा स्‍थान रखता है.

वहीं, नई दिल्ली एक बेस्‍ट स्ट्रीट फूड हेवन कहलाता है.

राजधानी दिल्‍ली के जवाहरलाल नेहरू स्‍टेडियम में आयोजित नेशनल स्ट्रीट फूड ऑफ इंडिया फेस्ट अपने आप में ही खास है.

यहां बड़ी तादाद में लोग अपने मनपसंदीदा स्ट्रीट फूड का जमकर मजा उठाते हैं.

अगर आपको भी इस फेस्ट में जाने का मौका मिले तो यहां के स्वादिष्ट चाट, मोमोज, डोसा, छोले कुलचे का आनंद जरूर लें.

दिल्‍ली के बाशिंदों के लिए ग्रब फेस्‍ट जाना-पहचाना नाम है.

द ग्रब फेस्ट भारत के सबसे बड़े फूड फेस्टिवल्स में से एक है.

द ग्रब फेस्‍ट दिल्‍ली के अलावा मुंबई और पुणे में भी आयोजित होता है.

खाने के साथ ही आपको यहां खाने से जुड़ी कई फीचर फिल्म भी देखने को मिलेंगी.

बेंगलुरु खानेपीने के शौकीनों का सबसे पसंदीदा दक्षिण भारतीय शहर है.

बेंगलुरु फूड फेटे यहां आयोजित होने वाला एक बेहद लोकप्रिय फूड फेस्टिवल है.

यहां खाने के अलावा आप लाइव संगीत, स्टैंड-अप कॉमेडी और कई डांस परफॉर्मेंस का भी आनंद ले सकते हैं.

माइक्रोवेव गाजर हलवा रेसिपी...