मस्से हटाने के घरेलू उपाय

लहसुन है मददगार

चेहरे के मस्से हटाने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं

ऐसे करें इस्तेमाल

इसके लिए सबसे पहले लहसुन को छील लें। अब लहसुन की कलियों को छोटे-छोटे टुकड़ो में काट दीजिए। इसके बाद मस्से वाली जगह पर लगाकर बैंडेज बांध दें

प्याज का रस

प्याज का रस भी मस्सा हटाने के लिए फायदेमंद होता है। इसके रस में फोलिक एसिड के गुण मौजूद होते हैं

लहसुन और एप्पल साइडर विनेगर

लहसुन के साथ एप्पल साइडर विनेगर भी चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है

काजू का पेस्ट

काजू का पेस्ट

अगर आपके शरीर पर मस्से काफी हो रहे है तो काजू का लेप मस्से पर लगाये इससे आपको मस्से से छुटकारा मिलेगा

ये मस्से दिखने में बेहद छोटे आकार के होते हैं

अगर समय रहते इसका इलाज नहीं किया गया तो ये पूरे चहरे पर फैल जाते हैं, जिससे आपकी खूबसूरती पर ग्रहण लग जाता है

कटहल के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें...