मां सरस्वती को पीले रंग की चीजों का भोग लगाया जाता है.
मां सरस्वती को पीली मीठे चावल का भोग लगा सकते हैं.
मीठे चावल
की सामग्री
1 कप (उबले हुए) सेला चावल
1 1/4 कप चीनी
4 कप पानी
1 टी स्पून पीला रंग
2-3 लौंग, 4 हरी इलाइची, 5 बादाम, 10-12 किशमिश
60 ग्राम घी
गुच्छागूंथा हुआ आटा ढक्कन को सील करने के लिए
मीठे चावल बनाने की विधि
भीगे हुए चावलों का पीला रंग, लौंग, इलाइची डालकर पका लें.
अब चावलों का पानी निकालकर दो बार ठंडे पानी से धोकर छलनी में छोड़ दें.
एक हैवी बेस पैन में घी गर्म करके किशमिश और बादाम को रंग बदलने तक भूनें.
इन्हें एक तरफ निकाल कर रख दें और उसी घी में चावल डालकर अच्छे से मिलाएं.
इसके बाद पैन के ढक्कन के किनारों पर घी लगाएं साथ गूंथए आटे को रोल करके उस पर भी लगाएं.
आंच को धीमा करें, अब पैन में से आधे चावलों को निकाल लें.
इसके ऊपर चीनी की एक परत लगाएं.
फिर से चावलों को परत बिछाएं और बाकी बची हुई चीनी को इस पर फैलाएं.
अब ढक्कन को आंटे का रोल लगागर अच्छी तरह सील कर दें और पैन को तवे पर रखे दें.
आटे की सील को हटाकर चावलों को किशमिश और बादाम से गार्निंश करके सर्व करें.
अब मां सरस्वती को भोग के रूप में इस पीले चावल को चढ़ाएं.
74वां गणतंत्र दिवस पर क्या होगा खास, देखिए यहां...
Read More