इन तरीकों से पाएं गुलाबी होंठ

हमारे होंठ चेहरे को कम्पलीट लुक देतें हैं। आज कल लोगों को होंठ फटने की शिकायत रहती हैं

आज हम आपको होंठ को सॅाफ्ट और खूबसूरत बनाने के लिए घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं

लौंग का तेल

लौंग का तेल हमारे होंठ को प्लंपी बनाने में मदद करता है

लौंग के तेल का इस्तेमाल हमेशा लिप बाम में डालकर ही करें। ऐसा रोज करने से आपके होंठ काफी सॅाफ्ट हो जाएंगे

होठों पर शहद लगाएं

शहद लगाने से हमारे होंठ  मुलायम हो जाते हैं

अगर आपको होठों में फटी दरारें पड़ रही हों तो इसका इस्तेमाल आप जरुर करें

शक़्कर चीनी भी हैं असरदार

अगर आपको फटे होंठ से जल्दी छुटकारा पाना है तो आप दो चुटकी शक़्कर में दो बूंद शहद को मिलाकर होठों पर लगाएं

मलाई लगाने से

दूध का मलाई भी हमारें होंठों के लिए अच्छा होता हैं

दालचीनी

जब भी आपका होंठ खुरदुर्दा हो आप इसे लगा कर आसानी से छुटकारा पा सकते हैं

हेल्थ से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें...