18 या 19 अगस्त, जानिए किस दिन मनेगी जन्माष्टमी
भादों में रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 09:21 से शुरू होगी
अष्टमी तिथि का समापन 19 अगस्त की रात 10.50 पर हो जाएगा
मान्यताओं के अनुसार कृष्ण का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था
इस लिहाज से जन्माष्टमी 18 अगस्त को ही मनाई जाएगी
18 अगस्त को व्रत भी रखा जाएगा
जन्माष्टमी चंद्रमा को देखकर व्रत खोलने विधि है
ऐसे में 18 की रात को ही चंद्रमा देखकर व्रत खोला जाएगा
18 अगस्त रात 12:20 से 1:05 तक कान्हा के पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा
पूजा की अवधि कुल 45 मिनट की होगी
मथुरा में भी 18 को ही यह उत्सव मनाया जाएगा
दूसरे दिन 19 को नवमी लग रही है तो अष्टमी के पूरे दिन व्रत रखा जाएगा
रात को कृष्ण के जन्म के बाद ही चंद्रमा देखकर व्रत खुलेगा
घर पर बनाएं होटल जैसा कड़ाही पनीर, देखें यहां रेसिपी
Read More