बच्चों में बढ़ रहा है जुवेनाइल आर्थराइटिस ...

बदलती जीवनशैली का असर हर आयुवर्ग के लोगों पर पड़ रहा है

इस रोग में बच्‍चों के शरीर का कोई एक जोड़ या अन्‍य जोड़ प्रभावित हो सकते हैं

इस स्थिति में जोड़ों में लगातार दर्द बना रहता है

लगातार सूजन बढ़ने से त्‍वचा और छाती पर लाल चकत्‍ते पड़ जाते हैं

चलने-फिरने में तकलीफ के साथ कमजोरी बनी रहती है

दर्द और सूजन कम करने के लिए नॉन स्‍टेरॉइड एंटी इंफेलेमेटरी दवाएं दी जातीं हैं

इस दौरान बच्‍चों को व्‍यायाम करना चाहिए

इसे कम करने के लिए  तैराकी, साइकिलिंग, आइसोमेटिक व्‍यायाम करना चाहिए

बच्‍चों को विटामिन डी और फाइबरयुक्‍त भोजन खाना चाहिए

ताजा फल और सब्जियों के साथ दूध और कैल्शियम युक्‍त डाइट लें

जकड़न के साथ पांव उठाने और मोड़ने में बेहद दर्द का अनुभव होता है

स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...