ऋषभ पंत के लिए उर्वशी रौतेला ने मांगी दुआ!

 क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए हैं.

हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है.

वहीं इस बीच एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है.

कई यूजर्स सोशल मीडिया पर एक बार फिर उर्वशी को ट्रोल करने लगे हैं.

बता दें कि पंत के हादसे के बाद उर्वशी ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

 इस तस्वीर को ऋषभ पंत से जोड़ कर देखा जा रहा है.

हालांकि उर्वशी ने अपने पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिखा है.

उर्वशी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा- ‘प्रेयिंग’ यानी प्रार्थना करते हुए.

इसके साथ उन्होंने दिल का इमोजी भी लगाया और हैशटैग में #Love भी लिखा.

हालांकि यह उर्वशी का रैडम पोस्ट है, लेकिन अब लोगों द्वारा इस पोस्ट को पंत से जोड़कर देखा जा रहा है.

पोस्ट के कमेंट में यूजर्स का कहना है कि यह पोस्ट ऋषभ पंत के लिए ही है.

हालांकि उर्वशी द्वारा शेयर की गई तस्वीर उनके लिए भारी पड़ गई है.

कई यूजर्स ने कहा कि पंत का एक्सीडेंट हो गया और तुम ऐसी तस्वीर पोस्ट कर रही हो.

क्रिकेटर ऋषभ पंत रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल...