आपके न्यू बॉर्न बेबी की है पहली सर्दी? रखें इन बातों का ध्यान…
सर्दी के मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखना पैरेंट्स के लिए काफी डिफिकल्ट टास्क होता है.
खासकर नवजात बच्चों को ठंड से बचाना बेहद जरूरी होता है.
आप चाहें तो सर्दियों में ये 7 टिप्स अपनाकर अपने न्यू बॉर्न बेबी की केयर कर सकती हैं.
गर्म और सॉफ्ट कपड़े पहनाएंबच्चे को गर्म और सॉफ्ट कपड़ों से कवर करें. साथ ही, अंदर स्किन से जुड़ा एक सूती कपड़ा जरूर पहनाएं.
रूम टेम्प्रेचर को नॉर्मल रखेंअपने न्यू बॉर्न को ठंड से बचाने को लिए आप रूम हीटर लगवा सकती हैं लेकिन ध्यान रहे, कमरे का तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहे.
त्वचा का ख्याल रखेंसर्दियों में बेबी की स्किन ड्राइ और रफ हो जाती है. आप नियमित रूप से बेबी मॉइश्चराइजर अप्लाई करके उसे सॉफ्ट और हेल्दी रख सकती हैं.
हाईजीन मेंटेन रखेंसर्दियों में बच्चे को वायरल इंफेक्शन से बचाने के लिए साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. इसके लिए सैनिटाइजर यूज करना न भूलें.
ब्रेस्टफीडिंग कराएंब्रेस्टफीडिंग कराने से मां के शरीर की गर्मी बच्चे में भी ट्रांसफर होती है. ऐसे में सर्दियों में बेबी को ज्यादा से ज्यादा ब्रेस्टफीडिंग कराएं.
रोज न नहलाएंठंड में न्यू बॉर्न को डेली न नहलाएं. आप सफाई मेंटेन करने के लिए स्पंज की मदद से उसे साफ करके कपड़े बदल सकती हैं.
सुबह-शाम बाहर न निकलेंनवजात बच्चे को सुबह और शाम के वक्त बाहर लेकर न जाएं. आप उसे दोपहर की धूप में लेकर निकल सकती हैं.
सर्दियों में रजाई कंबल से ज्यादा गर्मी देगा इस हलवे का सेवन!