गर्म चीज खाने से जल गई है जीभ, तुरंत राहत देंगे ये घरेलू नुस्खे
कई बार जल्दबाजी में चाय या कॉफी पीने से जीभ जल जाती है
जो बाद में जीभ पर छाले या दर्द की वजह बन जाते हैं
जली हुई जीभ की वजह से कुछ भी खाना मुश्किल हो जाता है
अगर आप भी इस समस्या झेल चुके हैं तो राहत पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खें
जीभ जलने पर आइसक्रीम का सेवन किया जा सकता है
आइसक्रीम जीभ की सूजन को कम करेगी और जीभ को आराम देगी
आइसक्रीम को मुंह में रखकर जीभ पर मेल्ट होने तक रखा रहने दें
इससे जलन में आराम मिलता है
जली हुई जीभ का इलाज करने के लिए दही सबसे अच्छा घरेलू उपचार है
जली हुई
जीभ पर पुदीने का टूथपेस्ट लगा सक
ते हैं, ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा
शहद को थोड़ी देर मुंह में रहने दें, इससे जल्द छालों से निजात मिलेगा
पेपरमिंट वाले च्युइंग गम आपकी जीभ को ठंडक पहुंचाता है
च्युइंग गम मुंह में थूक बनाने का काम जल्दी करते हैं जिससे दर्द
से आराम
मिलेगा
सुबह का नाश्ता हो जाता है मिस, ये फूड आइटम झटपट होते हैं तैयार, जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More