ऐसे पहचान करें असली और नकली शहद की
शहद का इस्तेमाल औषधी के तौर पर किया जाता है.
शहद जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही सेहतमंद भी है.
शहद कई तरह की बीमारियों से दूर रखने में मदद करता है.
इस वजह से मार्केट में कई शहद कंपनियां आ गई हैं.
नकली शहद के सेवन से कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं.
शहद असली है या नकली इसे चेक करने के लिए शीशे का ग्लास लें और उसमें गर्म पानी भर लें.
इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद डालें.
अगर यह शहद पानी की तली में बैठ जाती है तो शहद असली है
अगर यह पानी में घुल जाता है तो शहद नकली है.
ब्रेड से भी आप असली और नकली शहद की पहचान कर सकते हैं.
ब्रेड पर शहद को अच्छी तरह से लगाकर 5 मिनट तक के लिए छोड दें.
अगर ब्रेड मुलायम या गीला हो रहा है तो इसका मतलब शहद नकली है.
अगर शहद असली है तो ब्रेड पर शहद जैसे लगाया है वैसा ही दिखेगा.
जामुन का सिरका डायबिटीज मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं...
Read More