जामुन का सिरका डायबिटीज मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं

जामुन जितना खाने में स्वादिष्ट होता है इतना ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है.

जामुन का सिरका शरीर में पनपने वाली बीमारियों को दूर रखता है.

जामुन का सिरका पीने से स्किन संबंधित परेशानी दूर होती है.

जामुन में विटामिन सी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, आयरन, कैल्शियम जैसे भरपूर पोषक तत्व पाए जाते हैं

जामुन का सिरका डायबिटीज मरीजों के लिए काफी फायदेमंद होता है.

इसका आप दिन में एक बार सेवन करेंगे तो आपका शुगर लेवल सामान्य रहेगा.

एक चम्मच सिरके को एक गिलास पानी में मिला लें.

फिर इस मिक्स होने पर पिएं.

अगर आप जामुन का सिरका नाश्ते  के समय लेंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा.

गले में खराश या खांसी हो रही है तो जामुन का सिरका पीने से काफी राहत मिलेगी.

इसके अलावा जामुन के सिरके से आपकी त्वचा की रंगत भी साफ होती है.

जामुन में पानी ज्यादा होने की वजह से यह त्वचा को हाइड्रेट रखता है.

जामुन का सिरका पीने से खून साफ होता है.

मानसिक तनाव भगाने के साथ स्किन को भी निखार देता है केसर...