सिंपल मेकअप बदल सकता है आपका पूरा लुक
मेकअप आज के समय की जरूरत बन गया है
मेकअप सिंपल हो या कैसा भी आपके लुक में चार चांद लगा सकता है
मेकअप करने के इन 5 आसान स्टेप्स को फॉलो करें
अगर आपका चेहरा मॉइश्चराइज्ड और सन-प्रोटेक्टेड नहीं है तो भी मेकअप पर्फेक्ट लुक नहीं दे सकता है
मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें
फिर टोन करें और एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं
इसके बाद चेहरे के साथ ही हाथ और पैर पर भी सनस्क्रीन लगाना न भूलें
मेकअप के स्ट्रॉन्ग बेस के लिए लाइट फाउन्डेशन या बीबी-सीसी क्रीम का इस्तेमाल करें
डार्क सर्कल्स, पिंपल्स या दाग-धब्बे हैं तो आपके लिए कंसीलर बेहद जरूरी है
मेकअप को सेट करने के लिए पूरे चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं
उसके बाद हल्के रंग का ब्लश लगाएं
आंखों पर आइलाइनर और मस्कारा लगा कर आंखों को खूबसूरत बनाएं
अगर लिपस्टिक पसंद न हो तो लिप ग्लॉस या लिप बाम भी यूज कर सकती हैं
जानें लंबे नाखून रखना कितना खतरनाक साबित होता है...
Read More