कई खतरनाक रोग दे सकते हैं लंबे नाखून, तो इन बातों का रखें ध्यान

लंबे नाखून लड़कियों की खूबसूरती बढ़ाने का काम करते हैं

लेकिन, लंबे नाखून कई तरह की बीमारियों का भी घर होते हैं

नाखून हर महीने लगभग 3.5 मिलीमीटर बढ़ते हैं

लंबे नाखून में 32 से ज्यादा बैक्टीरिया पाएं जाते हैं

28 से अधिक फंगस की प्रजातियों का घर बन सकता है

लंबे नाखून से आपको पेट में  इंफेक्शन हो सकता है

नाखून चबाने की भी आदत होने की वजह से दस्त और उल्टी की प्रॉब्लम हो सकती है

इम्यून सिस्टम का काम बैक्टीरिया, वायरस से लड़ना है

लंबे नाखूनों को रोजाना साफ नहीं रखते हैं, तो इम्युनिटी कमजोर हो जाती है

प्रेगनेंसी के दौरान कई बार नाखून काफी तेजी से बढ़ते हैं

नाखूनों में जमी गंदगी की वजह से बच्चे की भी सेहत प्रभावित हो सकती है

अपने नाखूनों को लंबा करना पसंद करते हैं, तो साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें

दिल्ली में पहली बार कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक नया सब वेरिएंट BA2.75 मिला