गर्म या ठंडा, कौन-सा पानी बालों के लिए बेहतर है.
अपने बालों को धोना आपके दांतों को ब्रश करने जैसा ही है.
बालों की केयर को लेकर सबसे बड़ा कंफ्यूजन रहता है.
बालों के लिए गर्म या ठंडा, कौन-सा पानी बेहतर है.
कुछ लोगों का मानना है कि बालों को ठंडे पानी से धोने से बालों का झड़ना बढ़ता है.
कुछ लोग गर्म पानी से बालों को धोकर उनके टूटने से परेशान रहते हैं.
गर्म पानी से बाल धोने से आपका स्कल प्रभावित होता है.
गर्म पानी से बाल धोने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं.
गर्म पानी से बाल डैमैज भी हो सकते हैं.
गर्म पानी से स्किन को अधिक मात्रा में ऑक्सीजन मिलती है.
गर्म पानी से हेयर ग्रोथ के लिए जरूरी ब्लड सर्कुलेशन में भी तेजी आती है.
गर्म पानी से बालों की जड़ों में जमा ऑइल, डर्ट और पसीने को साफ करने का काम करता है.
सर्दी के मौसम में गर्म पानी बालों को अधिक ड्राई करता है.
बालों में शैंपू करने के एक रात पहले ऑइलिंग जरूर करें.
एलोवेरा जूस पीने कई फायदे तो हैं लेकिन इसके कई नुकसान भी है...
Read More