दुनिया में एकमात्र ऐसा गांव है जहां सिर्फ उल्टी दिशा में चलती है घड़ी.

दुनिया में जितनी भी घड़ियां है सभी एक ही दिशा में चलती हैं.

लेकिन, भारत में ही एक ऐसा गांव है जहां घड़ी उल्टी डायरेक्शन में घूमती है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में गोंड आदिवासी रहते हैं.

इन्हीं आदिवासियों ने गोंडवाना समयचक्र बनाया है जिसे उल्टी घड़ी कहा जाता है.

यहां के आदिवासियों की ऐसी मान्यता है कि ये प्राकृतिक घड़ी है.

यह घड़ी कोई साधारण घड़ी नहीं है.

दरअसल, ये घड़ी एन्टीक्लॉक चलती है.

इसकी सुई आम घड़ियों के विपरीत दाएं से बाएं दिशा की ओर घूमती है.

इसके पीछे मान्यता है कि ये प्रकृति की दिशा में चलने वाली घड़ी है इसलिए सही है.

आदिवासियों ने अपनी घड़ी का नाम गोंडवाना टाइम दे रखा है.

आदिवासी लोग काफी लंबे से इन घड़ियों में टाइम देखते आ रहे हैं.

छत्तीसगढ़ के गोंड़ आदिवासियों के प्राय: हर घर की दीवार में ये घड़ी टंगी मिलेगी.

इस घड़ी की सुई भले ही एंटी घूमती है, लेकिन समय एक दम सही बताती है.

भारत अपने स्ट्रीट फूड के लिए अनोखा है…