अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए थे धीरूभाई

रिलायंस इंडस्ट्री के संस्थापक और भारतीय उद्योग जगत के नामी चेहरे धीरूभाई अंबानी दुनिया के महानतम एंटरप्रेन्योर माने जाते हैं.

धीरूभाई ने कामयाबी का सफर जिस तरह तय किया वह करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा है.

कारोबार जगत के इस दिग्गज का जन्म 28 दिसंबर 1932 को हुआ था, उनका पूरा नाम धीरजलाल हीराचंद अंबानी था.

अपने कामयाबी के सफर में धीरूभाई पहले तो परिवार सहित यमन जाते हैं.

वहां गैस स्टेशन पर अटेंडेंट की नौकरी करते हुए क्लर्क बनते हैं.

इसके बाद भारत लौटने पर उनका कारोबार पेट्रोकेमिकल, कम्युनिकेशन, पावर और टेक्सटाइल के क्षेत्र तक फैलता जाता है.

बताया जाता है कि 1958, में धीरूभाई सिर्फ 500 रुपये लेकर मुंबई आए थे.

इसके बाद साल 2002 में जब उन्होंने आखिरी सांस ली तो वे दुनिया के 138वें अमीर आदमी थे.

उनके निधन के समय उनकी कुल संपत्ति 24 हजार करोड़ रुपये थी.

धीरूभाई को गांव के स्कूल में पांचवीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद जूनागढ़ पढ़ने के लिए भेजा गया था.

 स्कूल में रहते हुए धीरूभाई जूनागढ़ छात्र संघ के नेता बन गए और जनरल सेक्रेटरी का चुनाव जीता.

उस समय जूनागढ़ में राजशाही कायम थी.

 धीरूभाई अंबानी के दो बेटे हैं मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी.

यहां जानें मिर्जा गालिब की अनसुनी बातें...