Christmas Day पर बिना ओवन ऐसे बनाएं टेस्टी चॉकलेट केक
Christmas Day की तैयारियां लगभग शुरू हो चुकी है
हालांकि, इसे ईसाइयों का त्योहार माना जाता था लेकिन अब हर कोई यह त्योहार मनाने लगा है
हर कोई खुद अपने पसंद का केक बनाना चाहते हैं
केक बनाने के लिए सामग्री
3 कप कटी हुई डार्क चॉकलेट
3 कप कंडेंस्ड मिल्क
3/4 कप मैदा
1 कप अखरोट
1 tsp वैनिला एसेंस
चिकनाई के लिए थोड़ा सा बटर
सबसे पहले चॉकलेट और मक्खन को 2 tsp पानी मिलाकर हल्के आंच पर पकाएं
इसके बाद इस पेस्ट में कंडेंस्ड मिल्क डालकर उसे अच्छी तरह मिलाएं
अब इसमें कटा हुआ अखरोट और वैनिला एसेंस डालें
अब अपने पेस्ट को सांचे में डालें और ठंड़ा होने दें
अब प्रेशर कूक्कर को बिना ढक्कन लगाए 4-5 मिनट के लिए गर्म होने दें
अब सांचे को कूक्कर में रखें और बिना सीटी लगाए आधा घंटा अपने पेस्ट को इसमें पकने दें
इसके बाद अपने मफिन को कूक्कर से बाहर निकालें और ठंडा होने दें
अंत में मफिन को अपने पसंद के अनुसार सजाएं
बच्चों और बड़ों को स्वादिष्ट केक सर्व करें
क्रिसमस के मौके पर क्यों बेहद खास है Plum Cake, जानिए यहां...
Read More