दिन और रात के समय किए जाने वाला मेकअप अलग-अलग होता है

क्योंकि दिन में आपको धूप, धूल और मिट्टी से मेकअप को सेक्योर करना होता है

जबकि रात के समय फोकस बहुत ज्यादा डार्क या डल नजर आने पर होता है

मेकअप करने से पहले स्किन को मेकअप के लिए तैयार करना ज्यादा जरूरी है

स्किन को क्लेंज करने के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं

जैल बेस्ड मॉइश्चराइजर स्किन धूप में निकलने के लिए अच्छे हैं

प्राइमर लगाने पर चेहरे पर जो भी मेकअप लगाएंगी वो लंबे समय तक टिका रहेगा

दिन के मेकअप में फाउंडेशन लगाना जरूरी नहीं है

फाउंडेशन हैवी होता है जो स्किन पर लेयर की तरह नजर आ सकता है

आपकी स्किन परफेक्ट दिखे इसके लिए फाउंडेशन की बजाय सिर्फ कंसीलर लगाएं

नेचुरल लुक के लिए आप न्यूड शेड या लाइट पिंक आईशैडो लगा सकती हैं

आप अपनी लाल लिपस्टिक को हल्का सा आंखों पर लगाकर ब्लेंड कर सकती हैं

काजल या लाइनर लगाने के बाद मस्कारा लगाकर आई मेकअप पूरा करें

पाउडर ब्लश और हल्का हाइलाइटर लगाने के बाद लिपस्टिक लगाएं

जानिए छठ पूजा में कैसे दें सूर्य को पहला अर्घ्य…