सूर्य को पहला अर्घ्य 30 अक्टूबर 2022 को दिया जाएगा

इस दिन संध्या काल में अस्तगामी सूर्य यानी डूबते सूरज को जल चढ़ाया जाता है

छठ पूजा 2022 मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04:53 - सुबह 05:44  अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:48- दोपहर 12:33  गोधूलि मुहूर्त - शाम 05:46 - शाम 06:11

मान्यता है कि सूर्य को सही विधि और नियम से जल चढ़ाया जाए तो किस्मत सूरज के समान चमक उठती है

इसमें डूबते सूर्य को अर्घ्य देने वाले दिन कई शुभ योग का संयोग बन रहा है

जिसके प्रभाव से व्रती को अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी

इस दिन रवि, सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है

रवि योग में सूर्य की पूजा करने से जीवन में मान-सम्मान में वृद्धि होती है

साथ ही सूर्य को जल देने से बल, बुद्धि, धन का वरदान प्राप्त होता है

शाम को सूर्यास्त के समय नदी या तालाब में खड़े होकर स्नान करें

फिर बांस के सूप में दीपक प्रज्वलित करें

तांबे के लौटे में जल लेकर उसमें लाल चंदन,  लाल पुष्प, अक्षत, गंगजाल डालें और पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दें

जल चढ़ाते वक्त पानी की धारा बनाकर अर्घ्य दें

Chhath Puja: छठ में सूर्य को अर्घ्य देने का क्या है महत्व, जानें यहां…