रवि चोपड़ा फिल्मी दुनिया के दिग्गज फिल्मकार रह चुके हैं

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म निर्देशक बी.आर.चोपड़ा  के बेटे रवि चोपड़ा का नाम बॉलीवुड के बहुत ही शानदार फिल्मकारों में लिया जाता है

रवि चोपड़ा को इस दुनिया से विदा लिए आज पूरे 8 साल हो गए हैं

रवि चोपड़ा ने आज ही के दिन यानी 12 नवंबर 2014 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था

रवि चोपड़ा के पिता बी.आर चोपड़ा और चाचा यश चोपड़ा दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही दिग्गज फिल्मकार माने जाते हैं

इसी बैकग्राउंड के चलते उन्हें अपना करियर विरासत में मिला था

रवि चोपड़ा को फिल्मों की बारीकियां सीखने में बहुत ज्यादा वक्त नहीं लगा

रवि चोपड़ा ने हिंदी फिल्मी दुनिया को कई शानदार फिल्मों का तोहफा दिया

उनकी बनाई फिल्मों में 'द बर्निंग ट्रेन', 'बागबान', 'मजदूर ', 'दहलीज' और 'बाबुल (Baabul)' जैसी फिल्में आज भी बहुत मशहूर हैं

इन फिल्मों का डाएरेक्शन करने के साथ वो 'भूतनाथ' और 'भूतनाथ' रिटर्न जैसी फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं

अपनी फिल्मों के साथ रवि चोपड़ा ने कई धार्मिक शोज के लिए भी जाने जाते हैं

रवि चोपड़ा ने 'महाभारत', 'रामायण' और 'विष्णु पुराण' जैसे धारावाहिक भी बनाए थे

रवि चोपड़ा ने लंग्स कैंसर जैसी घातक बिमारी के चलते इस दुनिया को अलविदा कह दिया

अपने शानदार काम की बदौलत आज भी उन्हें याद किया जाता है

 अपने शानदार काम की बदौलत आज भी हमारे बीच कैसे जिंदा है...