दिग्गज फिल्म निर्देशक बी.आर.चोपड़ा को हमारे बीच से गए हुए आज पूरे 14 साल हो गए हैं

उनका निधन 5 नवंबर 2008 को हुआ था

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों का निर्माण करने वाले बी. आर. चोपड़ा का नाम फिल्मी दुनिया में बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है

बी.आर. चोपड़ा की बनाई फिल्मों को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं

बी.आर.चोपड़ा बहुत शांत स्वभाव के इंसान थे

लेकिन जब उनका किसी बात पर मूड उखड़ जाता था तो वो अपने आगे किसी और की नहीं सुनते थे

ऐसे ही एक बार विदेशी फिल्मकार ने उनसे कहा कि 'तुम हिंदी सिनेमा वाले फिल्मों के नाम पर बस नाच गाना ही परोसत हो

उस विदेशी निर्देशक की ये बात बी.आर.चोपड़ा के दिल पर तीर की तरह लग गई

इसके बाद उन्होंने उस विदेशी फिल्मकार को जवाब देते हुए 'कानून' नाम की फिल्म बनाई

इस फिल्म की ये खास बात ये थी कि फिल्म में एक भी गाना नहीं था

फिल्म में कोई भी गाना न होते हुए भी 'कानून' ब्लॉकबस्टर रही थी

बी.आर.चोपड़ा ने हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया था

बी.आर.चोपड़ा 'महाभारत' जैसे शानदार टीवी धारावाहिक बनाकर भी कमाल कर चुके हैं

वो आज भी अपने शानदार काम की बदौलत हमारे बीच जिंदा हैं

जानें कोहली से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…