सेहत से भरपूर लौकी की बर्फी, इन बीमारियों में भी बेफिक्र होकर खाएं.
सब्जी से बनाई जाने वाली यह मिठाई बेहद लजीज होती है.
रायबरेली में यह मिठाई काफी फेमस है.
लौकी से बनाई जाने वाली यह बर्फी काफी फायदेमंद भी है.
चीनी कम होने के चलते शुगर पेशेंट भी इस मिठाई को खा सकते हैं.
इस बर्फी में खोया और गोंद के अलावा कई तरह के मेवे भी मिलाए जाते हैं.
लौकी में पोटैशियम होने की वजह से यह ब्लड प्रेशर लेवल को कम करने में मदद करती है.
लौकी की बर्फी आपकी ब्लड शुगर को नियंत्रण रखने में मदद करती है.
लौकी की बर्फी खाने से वजन भी कम होता है.
लौकी के 1 बर्फी के टुकड़े में 70 कैलोरी होती हैं.
लौकी की बर्फी इतनी गुणकारी है कि वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन से भी बचाती है.
लौकी के बीजों में सैपोनिन्स कंपाउंड होता है जो बैक्टीरियल और वायरल इंफेक्शन से दूर रखता है.
लौकी गर्भवती महिलाओं के लिए भी फायदेमंद है
ज्यादा मात्रा में लौकी की बर्फी न खाएं, इससे कब्ज और डायरिया हो सकता है.
हाई-प्रोटीन से भरपूर मटर और चीज से बनी कटलेट ऐसे करें ट्राई...
Read More