ठंड में शहद खाने के फायदे

आयुर्वेद में शहद को औषधि माना गया है.

शहद का उपयोग किसी भी रूप में फायदेमंद होता है.

आज हम ठंड में शहद खाने के फायदे बताने जा रहे हैं.

ठंड में शहद खाने से खांसी से छुटकारा मिलता है, शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण संक्रमण को और बढ़ने से रोकते हैं.

खासतौर पर जो लोग सूखी खांसी से परेशान रहते हैं उन्हें शहद से जल्दी आराम मिलता है.

खांसी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इसे अदरक के रस के साथ मिलाकर पीना चाहिए.

शहद में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो शरीर की इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूती देता है.

साथ ही शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर करने के लिए भी सहायक होता है.

लंबे समय से गले की समस्या से परेशान लोग गर्म पानी में एक चम्मच शहद मिलाकर पिएं तो उसकी खरास की समस्या दूर हो जाती है.

शहद शरीर में फ्रक्टोज की मात्रा को कम करती है इस वजह से आप इसका उपयोग कब्ज को दूर करने में भी कर सकते हैं.

यदि रोजाना शहद को पानी में मिलाकर पिया जाए तो पेट की सभी समस्याओं को दूर किया जा सकता है.

शहद में ऐसे गुण होते हैं जो आस-पास की नमी को सोख लेता है और त्वचा की नमी को बरकरार रखने में मदद करता है.

 जिन लोगों की त्वचा बहुत रूखी होती है उन्हें अपनी त्वचा को नम बनाये रखने के लिए शहद का इस्तेमाल करना चाहिए.

यहां देखें लहसुन खाने के फायदे...