ठंड में लहसुन खाने के फायदे

आयुर्वेद में लहसुन को औषधि माना गया है.

आज हम ठंड में लहसुन खाने के फायदे बताने जा रहे हैं.

लहसुन ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करने में काफी मददगार है.

ठंड में लहसुन खाने से हाई बीपी में आराम मिलता है, हाई बीपी की समस्याो से जूझ रहे लोगों को रोजाना लहसुन खाने की सलाह दी जाती है.

पेट से जुड़ी बीमारियों जैसे डायरिया और कब्ज को खत्म करने में लहसुन रामबाण माना गया है.

पानी उबालकर उसमें लहसुन की कलियां डाल लें, खाली पेट इस पानी को पीने से डायरिया और कब्ज से आराम मिलेगा.

लहसुन दिल से संबंधित समस्याओं को भी दूर करता है.

लहसुन खाने से खून का जमाव नहीं होता है जिससे हार्ट अटैक होने का खतरा कम हो जाता है.

खाली पेट लहसुन की कलियां चबाने से आपका डाइजेशन अच्छा रहता है.

सर्दी-जुकाम, खांसी और निमोनिया में भी लहसुन का सेवन फायदेमंद है.

बदन दर्द से राहत पाने के लिए भी लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है.

उसके लिए लहसुन की कुछ कलियों को छील कर सरसो तेल में डालकर उबाल लें,तेल से शरीर को 2 बार मलिश करें.

लहसुन वजन घटाने में भी लाभदायक होता है.

चिरचिटा के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें...