गिलोय में पाए जाते हैं कई औषधीय गुण...
गिलोय एक प्रकार की बेल है जो आमतौर पर जगंलों-झाड़ियों में पाई जाती है
गिलोय को एक आयुर्वेदिक औषधि के रुप में इस्तेमाल किया जाता है
गिलोय को गुडूची, अमृता आदि नामों से भी जाना जाता है
इसे नीम गिलोय के नाम से जाना जाता है
गिलोय में गिलोइन नामक ग्लूकोसाइड और टीनोस्पोरिन, पामेरिन एवं टीनोस्पोरिक एसिड पाया जाता है
इसके अलावा गिलोय में कॉपर, आयरन, फॉस्फोरस, जिंक,कैल्शियम और मैगनीज भी प्रचुर मात्रा में मिलते हैं
गिलोय में बहुत अधिक मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं
इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और कैंसर रोधी गुण होते हैं
इन्हीं गुणों की वजह से यह बुखार, पीलिया, गठिया, डायबिटीज, कब्ज़, एसिडिटी, अपच, मूत्र संबंधी रोगों आदि से आराम दिलाती है
गिलोय टॉक्सिन से जुड़े रोगों को ठीक करने में असरदार भूमिका निभाती है
गिलोय हाइपोग्लाईसेमिक एजेंट की तरह काम करती है और टाइप-2 डायबिटीज को नियंत्रित रखने में असरदार भूमिका निभाती है।
गिलोय जूस ब्लड शुगर के बढे स्तर को कम करती है
डेंगू से बचने के घरेलू उपाय के रुप में गिलोय का सेवन करना सबसे ज्यादा प्रचलित है
कुट्टू का आटा खाने के मिलेंगे बड़े फायदे,
जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More