बैंगन
खाने से मिलेंगे ये फायदे...
डायबिटीज की समस्या में बैंगन का उपयोग लाभदायक माना जाता है
बैंगन खाने से ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है
बैंगन स्ट्रेस को कम करने में मददगार है
बैंगन में विटामिन-ए, विटामिन-सी के साथ बी-कैरोटीन और पॉलीफेनोलिक कंपाउंड पाए जाते हैं
बैंगन को हृदय स्वास्थ्य के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है
बैंगन का उपयोग याददाश्त बढ़ाने में भी सहायक साबित हो सकता है
बैंगन का सेवन इंसान में खुशी की भावना को जगाने का काम करता है
दिमाग की कार्य क्षमता तो बढ़ाने में भी मददगार माना जाता है
बैंगन के गुण में एक यह भी है कि अगर आप धूम्रपान छोड़ना चाहते हैं, तो यह आपकी सहायता कर सकता है
100 ग्राम बैंगम में करीब 0.01 मिलीग्राम निकोटीन मौजूद होता है
पाचन तंत्र को सुधारने में बैंगन खाने के फायदे काफी मददगार साबित हो सकते हैं
100 ग्राम बैंगन में 92 ग्राम पानी पाया जाता है
बैंगन के गुण वजन घटाने में भी मददगार साबित हो सकते हैं
ठंड के मौसम में पालक खाने के फायदे...
Read More