फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं

फिटकरी दो तरह के होते हैं लाल और सफेद

लेकिन, ज्यादातर सफेद फिटकरी का ही इस्तेमाल किया जाता है

फिटकरी स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं

फिटकरी को रोजाना स्किन पर लगाने से चेहरे पर रंगत आती है

फिटकरी लगाने से चेहरे की झुर्रियों की परेशानी में भी राहत मिलती है

पसीने से बदबू में फिटकरी का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है

फिटकरी के पानी से घाव को धोने से खून बहना बंद हो जाएगा

दांत में दर्द के दौरान भी फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है

मुंह की बदबू को दूर करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल फायदेमंद साबित होता है

फिटकरी एक नेचुरल माउथवॉश है

दांत दर्द होने पर फिटकरी के पानी से गार्गल करना फायदेमंद रहता है

दमा की शि‍कायत में फिटकरी रामबाण इलाज है

फिटकरी के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटने से दमा और खांसी में फायदा होता है

इम्यूनिटी के अलावा भी आंवला में है कई फायदे...