सर्दियों में खाएं किशमिश, शरीर को विटामिन के साथ मिलेगा भरपूर फाइबर

सर्दियां शुरू हो चुकीं हैं, ऐसे में शरीर को अंदर से मजबूत बनाने के साथ ही विटामिन और फाइबर की जरूरत भी होती है.

ऐसे में अगर मेवों की बात करें तो किशमिश का नाम सबसे पहले आता है.

आइए जानते हैं किशमिश सेवन से शरीर को होने वाले अन्‍य फायदे...

जिन लोगों को कमजोर पाचन की शिकायत रहती है उनके लिए किशमिश सर्वोत्‍तम मानी जाती है.

किशमिश में काफी मात्रा में फाइबर होता है, ऐसे में जब इसे पानी में भिगोया जाता है, तो यह कब्‍ज की समस्‍या से निजात भी दिलाता है.

हड्डियां होतीं हैं मजबूत- हड्डियां की मजबूती के लिए भी किशमिश का सेवन लाभप्रद माना गया है.

इसमें मौजूद कैल्शियम हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है.

लिवर को ठीक रखता है- डॉक्‍टर्स के अनुसार शरीर का मेटाबॉलिज्‍म मजबूत करने के साथ किशमिश हमारे लिवर को भी ठीक रखता है.

 नियमित रूप से भीगा हुआ किशमिश खाने से लिवर की कार्यक्षमता बेहतर होती है.

इम्‍युनिटी होती है मजबूत- किशमिश खासतौर से भीगी हुई किशमिश के रोजाना सेवन से हमारी इम्‍युनिटी मजबूत होती है.

ठंड के मौसम में रोजाना इसे खाने से शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद मिलती है.

महिलाओं के अंदर ये खून बढ़ाता है और एनीमिया और कमजोरी को दूर करता है.

किशमिश हमारे शरीर से जहरीले तत्‍वों को बाहर निकालता है.

यहां जानें खाली पेट कॉफी पीने के नुकसान...