आज भी शेखर कपूर को सताता है इस बात का डर

मशहूर फिल्ममेकर शेखर कपूर आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं

शेखर कपूर हिंदी फिल्मों से जुड़ा एक बड़ा नाम है, जिसकी पहचान विश्व सिनेमा में भी है

शेखर कपूर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है

वहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शेखर कपूर बाफ्टा अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं

80 के दशक में उन्होंने फिल्म मासूम और मिस्टर इंडिया से धमाल मचा दिया था

शेखर कपूर का जन्म लाहौर में हुआ था

बचपन में शेखर को गणित की क्लास से बहुत डर लगता था

शेखर ने बताया था कि मुझे याद है कि मैं बचपन में गणित में कमजोर था

शेखर कपूर को गणित की क्लास पसंद नहीं थी

शेखर ने बताया कि गणित की क्लास में ब्लैकबोर्ड और चॉक को देखकर ऐसा लगता था कि वो मुझसे दूर भाग रहे हैं

हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार देव आनंद, शेखर कपूर के करीबी रिश्तेदार थे

शेखर ने खुलासा किया कि देव आनंद को लेकर लोग उनसे कैसी कैसी डिमांड करते थे

शेखर ने कहा कि देव की वजह से लड़कियां मुझे भी बहुत तंग करती थीं

रणबीर-आलिया से लेकर हंसिका-सोहेल तक साल 2022 में कई सेलेब्स ने की ग्रैंड शादी...