रणबीर-आलिया से लेकर हंसिका-सोहेल तक साल 2022 में कई सेलेब्स ने की ग्रैंड शादी

साल 2022 बॉलीवुड सेलेब्स की सगाई और शादियों के नाम रहा

चलिए जानते हैं इस लिस्ट में और कौन-कौन शामिल हैं

4 दिसंबर को हंसिका मोटवानी ने सोहेल कथूरिया के साथ जयपुर के मुंडोता किले और महल में ग्रैंड वेडिंग की है

14 अप्रैल 2022 को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी की थी

रणबीर- आलिया की शादी बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेडिंग्स में से एक थी

कपल ने इसी साल 6 नवंबर को एक प्यारी सी बेटी राहा का वेलकम किया है

27 जनवरी को एक्ट्रेस मौनी रॉय और दुबई में रहने वाले उनके बॉयफ्रेंड- बिजनेसमैन सूरज नांबियार ने शादी कर ली थी

ये कपल 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे

दोनों ने इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद गोवा के हिल्टन गोवा रिजॉर्ट में बिग फैट वेडिंग की थी

करिश्मा तन्ना ने रियल एस्टेट इंवेस्टर वरुण बंगेरा से इसी साल 5 फरवरी को शादी की थी

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर ने 19 फरवरी को खंडाला में शादी कर ली थी

ऋचा चड्ढा और अली फज़ल ने इसी साल तीन अलग-अलग राज्यों-मुंबई, लखनऊ और दिल्ली में वेडिंग फंक्शन और रिसेप्शन आयोजित किए थे

आमिर खान की लाड़ली बेटी आयरा खान ने 18 नवंबर को अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ सगाई की है

हल्दी से सात फेरों तक, यहां देखें Hansika Motwani और सोहेल कथुरिया का Wedding Album...