कहीं आपने भी पीरियड्स मिस कर दिया है तो ऐसे पहचाने प्रेग्नेंसी के लक्षण
अगर आपने कुछ दिन पहले आपने संबंध बनाए हैं तो ये प्रेग्नेंट होने का लक्षण हो सकता है
वैसे प्रेग्नेंसी में पीरियड्स की डेट के करीब हल्की ब्लीडिंग भी हो सकती है
गर्भावस्था में प्रवेश करते ही शरीर में हॉर्मोनल बदलाव होते हैं
इसका असर सीधा महिला के ब्रेस्ट पर दिखता है
अगर आपको ये कड़े, सूजे हुए लगते हैं या इनमें हल्की सिहरन महसूस होती है तो आपको प्रेग्नेंसी टेस्ट करना चाहिए
प्रेग्नेंसी में हॉर्मोनल चेंज से बिना वजह थकान महसूस होती है
बिना वजह आपको नींद खुलने पर सिर में दर्द या भारीपन महसूस होता है
या फिर हल्के चक्कर आते हैं तो ये प्रेग्नेंट होने का शुरूआती लक्षण हो सकता है
सुबह के समय उल्टी जैसा महसूस होना, जी घबराना, पसीना आना ये भी प्रेग्नेंसी का इशारा करते हैं
प्रेग्नेंसी की वजह से शरीर में होने वाले बदलाव आपको गंध के प्रति संवेदनशील कर देते हैं
अगर आपके हसबैंड ये कहते हैं कि आप अचानक गुस्सा करने लगी हैं
बार बार टॉयलेट जाने का प्रेशर होना भी प्रेग्नेंसी के शुरूआती अहम लक्षणों में से है
पेट में गैस की समस्या या एसिडिटी जैसा लग रहा है तो इसका मतलब आपकी प्रेग्नेंसी भी हो सकती है
प्रेगनेंसी में मशरूम खाएं या नहीं, देखें यहां...
Read More