ब्लड प्रेशर लो होने पर कई बार लोगों हमें पता नहीं चलता है
लो ब्लड प्रेशर को हाइपोटेंशन भी के तौर पर भी जाना जाता है
जब ब्लड प्रेशर सामान्य से नीचे चला जाता है तो यह लो बीपी कहलाता है
अगर लो बीपी की समस्या को नजरअंदाज करने से ये खतरनाक हो सकता है
शरीर में खून की कमी होने पर भी लो बीपी होने लगता है
गर्भावस्था के दौरान शरीर में बदलाव से लो बीपी होता है
शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या होने पर भी लो बीपी का सामना करना पड़ता है
विटामिन और पोषक तत्वों की कमी होने पर लो बीपी के शिकार होने लगते हैं
बहुत ज्यादा खून बहने पर लो बीपी की शिकायत होती है
कुछ दवाएं के साइडइफेक्टस की वजह से भी लो ब्लड प्रेशर हो सकता है
लो ब्लड प्रेशर में चक्कर आना, बेहोशी और थकान उल्टी जैसे लक्षण नजर आते हैं
कभी मुश्किल से ध्यान लगाना, जी मिचलाना, डिहाइड्रेशन भी होने लगता है
हेल्दी ब्लड प्रेशर की रेंज 120/80 मिलीमीटर पारा (मिमी एचजी) होनी चाहिए
ब्लड प्रेशर को 90/60 मिमी एचजी से कम होने पर खतरनाक माना जाता है
इन चीजों से Iron की कमी होगी दूर, जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Click Here