छठ की पूजा में नाक तक सिंदूर लगाने का विधान है

आइए जानते है कि छठ पूजा में सिंदूर का क्या महत्व है

हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, सिंदूर सुहाग की निशानी होती है

छठ के दिन महिलाएं नाक तक सिंदूर पति की लंबी उम्र के लिए लगाती हैं

कहा जाता है कि यह सिंदूर जितना लंबा होगा, उतनी ही पति की लंबी उम्र होगी

मान्‍यता है कि लंबा सिंदूर पति के लिए शुभ होता है

लंबा सिंदूर परिवार में सुख संपन्‍नता का प्रतीक माना जाता है

इस दिन लंबा सिंदूर लगाने से घर परिवार में खुशहाली आती है

नारंगी रंग का सिंदूर पति की लंबी आयु के साथ उनके व्यापार में भी बरकत लाता है

पति को हर राह में सफलता मिलती है

महाभारत काल में पांडव अपना सारा राजपाट जुए में हार गए थे, तब द्रौपदी ने छठ व्रत रखा था

द्रौपदी के व्रत से प्रसन्न होकर षष्ठी देवी ने पांडवों को उनका राजपाट वापस दिला दिया था

छठ का व्रत करने से लोगों के घरों में सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है

वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहता है

छठ पूजा में 36 घंटों के व्रत के दौरान, इस तरह रखें अपना ध्यान...