लगातार आ रही है हिचकी, तो हो सकती है गंभीर समस्या...
हिचकी आना हमारी शरीर की एक प्रक्रिया है
वैज्ञानिकों के मुताबिक, हिचकी का संबंध सीधे सांस से है
हमारे पाचन या स्वसन तंत्र में गड़बड़ी और अत्यधिक हलचल होती है तो हिचकी आती है
पेट और फेफड़ों के बीच स्थित डायाफ्राम और पसलियों की मांसपेशियों में कॉन्ट्रक्शन होने के कारण हिचकी आती है
डायाफ्राम के सिकुड़ने से फेफड़े तेजी से हवा खींचने लगते हैं जिससे व्यक्ति को हिचकी आने लगती है
हिचकी आने का कारण पेट से भी संबंध है
अगर पेट बहुत ज्यादा फूल जाता है तो इससे भी हिचकी आती हैं
हिचकी नहीं रूकने पर चीनी का सेवन करें
तेज और लगातार हिचकी आ रही है तो पानी में चीनी और नमक मिलाकर पिएं
लगातार महीने भर हिचकी आती है तो इसे इंट्रेक्टेबल हिचकी कहते हैं
डॉक्टरों के अनुसार ज्यादा चिंतन, अधिक अल्कोहल का सेवन, स्मोकिंग, मसालेदार खाना खाने से भी ऐसी समस्या होती है
हिचकी लगातार आने लगे और नहीं रुके तो फेफड़ों में रक्त का थक्का बना सकता है
हिचकी लगातार आने से अर्थराइटिस की वजह भी बन सकती है
फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचा सकते हैं मल्टीविटामिन्स, जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More