स्ट्रेच मार्क्स हटाने के घरेलू उपाय
आज हम आपको स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं.
अगर आपको स्ट्रेच मार्क्स हटाना है तो प्रतिदिन योग करें.
योग करने से व्यक्ति की स्किन हेल्दी रहती है, यदि नियमित रूप से योग किया जाए तो पेट में स्ट्रेच मार्क्स नहीं होते हैं.
योग के अलावा उठक बैठक वाली एक्सरसाइज से भी स्ट्रेच मार्क्स होने की संभावना कम होती है.
स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए आप जरुरी पोषक तत्व वाला भोजन करें, अपने खाने में आप पत्तेदार वाली सब्जी और फल शामिल करें.
ऐसा फल खाएं जिसमें विटामिन-सी और विटामिन-ई हो.
एलोवेरा भी स्ट्रेच मार्क्स हटाने में मदद करते हैं, इसके लिए आप एलोवेरा में बादाम, जैतून और लेवेन्डर का तेल मिलाकर लगाएं.
स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए खूब पानी पीना चाहिए ताकि स्किन हायड्रेट रहे.
इसके अलावा नींबू के छिल्के और संतरे के छिल्के सुखा कर पीस लें, अब इस पाउडर में कुछ बूंदे गुलाबजल की डालकर उसे मिक्स करें.
अब इस पेस्ट को जहां पर स्ट्रेच मार्क्स हैं वहां लगाएं, ऐसा करने से स्ट्रेच कम होते हैं.
हल्दी में पानी मिलाकर लगाने से भी स्ट्रेच मार्क्स कम होते हैं.
अखरोट का पेस्ट लगाने से भी स्ट्रेच मार्क्स कम होते हैं.
अरंडी का तेल भी स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए फायदेमंद है.
प्याज के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More