पुदीना खाने से मिलते हैं अनोखे फायदे....

पुदीना सबसे ज्यादा अपने अनोखे स्वाद के लिए ही जाना जाता है

आयुर्वेद में सदियों से पुदीने का इस्तेमाल औषधि के रूप में हो रहा है

सामान्य तौर पर पुदीने का उपयोग दंत-मंजन, टूथपेस्ट,चुइंगगम्स,माउथ फ्रेशनर,कैंडीज,इन्हेलर आदि में किया जाता है

पुदीने का प्रयोग  दस्त,पेचिश, बुखार, पेट के रोग,लीवर आदि विकार को ठीक करने के लिए किया जाता है

पुदीने के पत्ते को बालों में लगाने से रूखेपन को कम करने में मदद मिलती है

पुदीने के पत्ते से बालों की रूसी एवं उनका बेजान होकर झड़ना या टूटना कम होता है

पुदीना का रस कान में डालने से कान दर्द में आराम मिलता है

पुदीने की चाय से पाचन शक्ति बेहतरीन होती है

मुंह के छाले की परेशानी में पुदीने के पत्ते का काढ़ा बना कर इससे गरारा करने से छाले ठीक होते हैं

पुदीने के पत्ते का चूर्ण बनाकर दांत को मांजने से दांतों का दर्द कम होता है

पुदीना खाने से भूख भी बढ़ती है

उल्टी को रोकने के लिए पुदीने का सेवन करना लाभदायक होता है

अगर पेशाब करते वक्त दर्द या जलन होता है पुदीने का सेवन करने से लाभ मिलेगा

कीवी के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें...