इस बार हाथी पर सवार होकर आ रहीं है देवी मां
आश्विन माह की नवरात्रि शरद ऋतु में आती है
इसलिए इसे शारदीय नवरात्रि के नाम से जाना जाता है
शारदीय नवरात्रि 2022 शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं
पंचाग के अनुसार शारदीय नवरात्रि का आरंभ 26 सितंबर, यानी सोमवार को होने जा रहा है
इस बार देवी मां का आगमन हाथी पर हो रहा जो कि समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है
मां की विदाई भी हाथी पर ही होगी
देवी भागवत के अनुसार जब मां का आगमन और विदाई हाथी पर होती है
देश में खुशहाली का वातावरण निर्मित होता है और पर्याप्त वर्षा से जनता प्रसन्न होती है
शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर से 5 अक्तूबर तक रहेंगी
इस दौरान 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है
प्रतिपदा तिथि आरंभ - 26 सितंबर 2022, सुबह 03 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगी
प्रतिपदा तिथि का समापन – 27 सितम्बर 2022, सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगा
घटस्थापना सुबह का मुहूर्त – 06.17 AM – 07.55 AM
अवधि – 01 घण्टा 38 मिनट
घटस्थापना अभिजीत मुहूर्त –
11:54 AM – 12:42 PM
अवधि – 48 मिनट
गरबे का क्या है महत्व, जानने के लिए यहां क्लिक करें...
Read More