चम्पा के फूल के फायदे
चम्पा ह्रदय
के लिए लाभकारी होता है। इसे सूंघने से दिल और दिमाग शक्तिशाली बनता है।
हाथ-पैरों पर चम्पा के फूलों का तेल बनाकर मालिश करने से ऐंठन वाला दर्द ठीक हो जाता है।
चम्पा के फूलों को तिल के तेल में पीसकर सिर पर बांधने से आंखों का दर्द दूर हो जाता है।
चम्पा के फूल को पीसकर पानी के साथ लगाने से चेहरा चमकदार हो जाता है।
चम्पा के फूलों को पीसकर शरीर में लगाने से जलन में आराम मिलता है।
चम्पा
की जड़ का काढ़ा बनाकर पीने से पेट दर्द और दस्त की शिकायत दूर होती है।
पैर के दाद पर चम्पा के फूलों को पीसकर लगाने से लाभ होता है।
चम्पा के फूलों का काढ़ा बनाकर पीने से अमाश्य का घाव और दर्द ठीक हो जाता है।
गठिया के रोगी को चम्पा के फूलों से बने हुए तेल से मालिश करने से लाभ मिलता है।
रुकी हुई माहवारी को लाने के लिए इसका चूर्ण फायदेमंद है
आयरन की कमी दूर करने के लिए खाएं इन चीजों को
Read More