इस देश में लगा गोलगप्पों पर बैन

नेपाल के काठमांडू में जिला प्रशासन ने गोलगप्पों पर बैन लगा दिया है

गोलगप्पे में इस्तेमाल किए गए पानी में हैजा के बैक्टीरिया पाए गए हैं

 हैजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है

भारत, पाकिस्तान और नेपाल में गोलगप्पे की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है

गोलगप्पे का आविष्कार महाभारत काल से माना जाता है

कहा जाता है कि द्रौपदी ने पांडवों के लिए पानी पूरी बनाई थी

इसे खाकर पांडव काफी खुश हुए थे

गोलगप्पे की शुरुआत मगध साम्राज्य से भी मानी जाती है

गोलगप्पे को भारत में फुचका, पानी पूरी, गुप-चुप, फुलकी जैसे कई तरह के नामों से जाना जाता है

गोलगप्पे को इंग्लिश में Water Balls कहा जाता है

गोलगप्पे खाने से वजन घटाने में भी मदद मिलती है

वजन कम करने के लिए सूजी के बजाय आटे के गोलगप्पे खाएं

गोलगप्पे खाने के बाद लोगों को सूखी पापड़ी खाना भी बेहद पसंद है

आम के फायदे जानने के लिए यहां क्लिक करें..