US vs Russia: रूसी जेट ने अमेरिकी ड्रोन पर गिराया ईंधन, खराब होकर काला सागर में गिरा

0
53
US vs Russia
US vs Russia

US vs Russia: यूएस यूरोपियन कमांड ने अमेरिकी निगरानी ड्रोन और रूसी फाइटर जेट्स के बीच मंगलवार की टक्कर का फुटेज जारी किया है। वीडियो में MQ-9 रीपर ड्रोन के कैमरे को उसकी पूंछ की ओर पीछे की ओर इशारा करते हुए और पीछे की तरफ लगे ड्रोन के प्रोपेलर को घूमते हुए दिखाया गया है। फिर, एक रूसी सुखोई SU-27 फाइटर जेट को पास आते हुए दिखाया गया है। जैसे ही यह करीब आता है, रूसी फाइटर जेट ने अमेरिकी ड्रोन के ऊपर ईंधन गिरा दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे-जैसे यह पास आता है, यह फिर से ईंधन गिराता है। ड्रोन से वीडियो तब बाधित होता है जब रूसी लड़ाकू जेट MQ-9 रीपर से टकराता है, प्रोपेलर को नुकसान पहुंचाता है और अंततः ड्रोन काला सागर में गिर गया। हालांकि, रूस ने इनकार किया है कि टक्कर हुई थी। बताते चले कि रूस द्वारा यूक्रेन पर अपना आक्रमण शुरू करने के बाद पहली बार रूसी और अमेरिकी सैन्य विमान सीधे संपर्क में आए हैं। वहीं अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि यह जानबूझकर किया है।

यह भी पढ़ें: