15 साल की ‘ये है मोहब्बतें’ की ‘रूही’ ने खुद के पैसों से खरीदा घर
रुहानिका अब काफी बड़ी हो गई है.
करण भल्ला की बेटी रूही जिसने इशिता (दिव्यांका त्रिपाठी) के साथ अपने बॉन्ड के चलते खूब लाइमलाइट बटोरी.
‘रूही’ ने अपनी मासूमियत से फैंस का दिल जीत लिया था.
नन्ही ‘रूही’ उर्फ रुहानिका धवन ने अपनी चेक लिस्ट में मौजूद एक बड़े सपने को पूरा कर लिया है.
15 साल की उम्र में रुहानिका ने अपना घर खरीद लिया है.
एक्ट्रेस ने घर की तस्वीरों के साथ ये गुडन्यूज अपने फैंस से शेयर की.
घर की तस्वीरें पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि मैंने एक बहुत बड़ा सपना पूरा किया है- खुद का घर खरीदा है.
यह मेरे और मेरे लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है.
रुहानिका धवन ने लिखा यह मेरे माता-पिता की मदद और मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं होता.
रुहानिका धवन ने आगे पोस्ट में लिखा, मेरी मां का विशेष उल्लेख जो कुछ जादूगर है
वह हर तरह से देसी मां है जो एक-एक पैसा बचाती है और उसे दोगुना करती है
रुहानिका धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
रुहानिका बड़ी होकर सिंगर, एक्टर और फैशन डिजाइनर बनना चाहती हैं.
न्यू ईयर के मौके पर दिखा नोरा फतेही का सिजलिंग अवतार...
Read More