आज पूरी दुनिया भर में World Diabetes Day मनाया जा रहा है
यह दिन शुगर के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए समर्पित है
भारत में डायबिटीज के करीब 89 मिलियन से ज्यादा रोगी हैं
डायबिटीज से होने वाली और रोकथाम के योग्य दृष्टिहीनता (विजन खोने) के मामलों में भी तेजी देखी जा रही है
आकलन के अनुसार, भारत में लगभग 1.1 करोड़ लोगों को रेटिना से संबंधित रोग है
डायबिटीज के हर तीन में से एक मरीज को किसी न किसी स्तर की डायबिटिक रेटिनोपैथी है
डायबिटीज आंखों को प्रभावित करती है
नीम खाने में थोड़ा कड़वा होता है, लेकिन डायबिटीज वालो के लिए काफी अच्छा होता है
इसमें मौजूद एंटीवायरल गुण आपके खून में मौजूद शुगर को कंट्रोल करते हैं
करेला का एक कप जूस किसी रामबाण इलाज से कम नहीं है
इसमें मौजूद एंटी- डायबिटिक गुण डायबिटीज कंट्रोल करता है
अदरक के रस को शहद के साथ लेने से आपकी काफी हद तक शुगर कंट्रोल में आ जाएगी
खाली पेट मेथी दाने के पानी पीने के बाद आपको कभी डॉक्टर के इलाज की जरूरत नहीं पड़ेगी
घरेलू नुस्खों को अपना कर आप अपना शुगर लेवल बैलेंस्ड रख सकते हैं
डायबिटीज मरीजों के लिए संजीवनी हैं ये जूस...
Click Here