इंडियन नेवी दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है

भारतीय नौसेना देश की सुरक्षा में हर वक्त चौकस रहती है

इंडियन नेवी ने वक्त के साथ अपनी क्षमताओं को काफी विकसित किया है

यही वजह है कि हमारी भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे बड़ी नौसेनाओं में से एक है

हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाते हैं

इस दिवस का संबंध 1971 युद्ध में पाकिस्तान पर जीत से है

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' में नौसेना की कामयाबी के जश्न में नौसेना दिवस मनाता है

नेवी डे भारतीय नौसेना के शूरवीरों के अदम्य साहस का सम्मान है

भारतीय नौसेना के पास न सिर्फ आधुनिक हथियार और युद्धपोत हैं

हमारे सैनिकों में वह जज्बा भी है जिसे देखकर कोई भी दुश्मन भारत की तरफ आंख उठाने के पहले कई बार सोचता है

पाकिस्तान की सेना ने 3 दिसंबर 1971 को हमारे हवाई क्षेत्र और सीमावर्ती क्षेत्र में हमला किया था

इस बीच भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए 'ऑपरेशन ट्राइडेंट' चलाया

यह अभियान पाकिस्तांनी नौसेना के कराची स्थित मुख्यालय को टारगेट बनाकर शुरू किया गया

एक मिसाइल नाव और दो युद्ध पोत के एक आक्रमणकारी समूह ने कराची के तट पर पाकिस्तानी जहाजों के समूह पर हमला कर दिया

भारतीय नौसेना के तीन मिसाइल जहाज आईएनएस निपाट, आईएनएस निर्घाट और आईएनएस वीर ने हमले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी

बिरसा मुंडा को भगवान क्यों मानते हैं आदिवासी? जानें यहां...