कौन हैं अभिनेत्री तुनिषा शर्मा? जिसने मेकअप रूम में लगाई फांसी
अली बाबा दास्तान-ए-काबुल में शहजादी मरियम का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपने फैंटसी बेस्ड टीवी शो के सेट पर 24 दिसंबर को सुसाइड की.
वह 20 साल की थी, बताया जा रहा है कि उनकी लाश मेकअप रूम में पंखे से लटकी मिली.
घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया है.
शीजान अली बाबा दास्तान-ए-काबुल सीरियल के स्टार कलाकार हैं.
शीजान पर तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का भी आरोप लगा है.
मिली जानकारी के अनुसार तुनिषा शर्मा शीजान मोहम्मद खान के साथ रिलेशनशिप में थीं.
कहा जा रहा है कि हाल ही में उनका शीजान के साथ ब्रेकअप हुआ था, जिसके कारण वह काफी परेशान भी थीं
पुलिस ने तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ अभिनेत्री की मां की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
20 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी.
वह चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पुंछवाला, शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह जैसे शो का भी हिस्सा थीं.
अभिनेत्री ने फितूर, बार बार देखो, कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह और दबंग 3 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था.
यहां देखें नोरा फतेही के ट्रेंडी लुक्स...
Read More